Facts about Elephant in Hindi
1 हाथी 70 साल तक जीवित रहते हैं.
2. हाथी अकेला ऐसा प्राणी है जो उछल नहीं सकता.
3. हाथी जमीन पर रहने वाला सबसे बड़ा पशु है.
4. हाथी का दिल एक मिनट में केवल 27 बार धड़कता है जो इंसान की तुलना में काफी कम है.
5. हाथी का दिमाग काफी विकसित होता है जो इंसान के दिमाग से करीब 3 – 4 गुना बड़ा होता है लेकिन हाथी के शरीर के हिसाब से छोटा ही है.
6. हाथी की द्रष्टि अपेक्षाकृत कमजोर होती है लेकिन सूंघने की क्षमता तेज होती है.
7. हाथी की खाल एक इंच मोटी होती है.
8. 16 वर्षीय हाथी वयस्क होता है और बच्चे पैदा कर सकता है.
9. हथिनी की गर्भावस्था 22 महीने की होती है जो सबसे ज्यादा है.
10. हथिनी पूरे जीवन में केवल चार बच्चे ही पैदा कर सकती है.
11. हाथी के दांत पैने होने हैं जो स्वयं की रक्षा करने, चीजें उठाने और पानी खोदने के काम आते हैं.
12. हाथी की सूंढ़ में 40,000 मांसपेशियां होती हैं.
13. हाथी की दाढ़ का वजन ईंट के बराबर होता है.
14. 14. हाथी अपनी सूंढ़ का प्रयोग पानी पीने और चीजें उठाने के लिए करता है.
15. हाथी रोता भी है, हँसता भी है खेलता भी है.
16. हाथी अच्छे तैराक होते हैं.
17. हाथी के पैर थोड़े गद्देदार होते हैं जो वजन सँभालने और तेज चलने में मदद करते हैं.
18. हाथी के दांत सोने से भी कीमती होते हैं.
19. हाथी दांत के लिए रोजाना 100 हाथियों की हत्या कर दी जाती है.
20. हाथी एक वफादार जानवर है.
No comments:
Post a Comment