Saturday, March 17, 2018

List of questions for Students Preparing for KVS North East Interview

List of questions for Students Preparing for KVS North East Interview

<a href="https://dl.flipkart.com/dl//redmi-note-5-pro-gold-64-gb/p/itmf2fc3txmqwdkb?pid=MOBF28FTHZYYGXFY&affid=amitguru7">Redmi Note 5 Pro (Gold, 64 GB)</a>

1. Tell us about yourself, your qualification and most relevant experience.
2. What are your hobbies and interests? How will your hobbies and interests will help you as a teacher?
3. Tell us something special and different about you, not related to your qualification or experience.
4. Why do you want to do this teaching job? How this profession is better than any other profession?
5. Tell us specifically what brought you to want to be a Primary/Maths/S.St. teacher?
6. Why do you want to work in Kendriya Vidyalaya? What do you know about Kendriya Vidyalaya?
7. What would you say are your strengths and how will you use them in your teaching?
8. What do you think is your weak points as a teacher? What have you done to remove that weakness?
9. Do you like working in a team environment or do you prefer working alone? And why?
10. You are a fresher and have not done teaching job before. How will you succeed?
11. How do you think being a teacher in a KV is different or similar than being a teacher in other schools?
12. How will you handle criticism from a colleague, principal or parent?
13. Are you a leader or a follower? Will you take your own initiative or will you merely follow instructions?
14. Can you work under pressure of due date or any other pressure? Give example.
15. Where do you see yourself in 15 years? What are your plans for continuing your professional growth?
16. Why should we select you over other candidates? How are you better than any of them?
17. What two or three accomplishments have given you the most satisfaction? Why?
18. Do you think that your grades are a good indication of your academic achievement and future job?
19. What would you imagine will be your biggest challenge after getting teaching job KVS?
20. Describe the classroom management strategies and techniques you will use to maintain an effective classroom environment.
21. Tell me about an interesting article related to educations that you have read recently in a professional journal or a newspaper.
22. How would you integrate technology into your classroom teaching? What technological skills you have?
23. According to you what are the five most important qualities a teacher should have? Name them according to the level of importance from your point of view.
24. What procedures would you use to evaluate student progress besides using tests?
25. How would you cater the slow learner and the gifted student within the same class?
26. Describe any school experience you have had during your teaching practice that has affected your teaching style.
27. Describe your teaching style and how would you accommodate the different learning styles of the students in your classes?
28. In what ways would you keep students on task and well behaved during collaborative group activities?
29. Since you will be held accountable for students’ results, what will you do in the area of curriculum development to ensure that students do well on the test?

Thursday, March 15, 2018

Facts about Elephant in Hindi

Facts about Elephant in Hindi


<div data-WRID="WRID-153215668770590436" data-widgetType="productBanner"  data-class="affiliateAdsByFlipkart" height="240px" width="120px"></div><script async src="//affiliate.flipkart.com/affiliate/widgets/FKAffiliateWidgets.js"></script>


1 हाथी 70 साल तक जीवित रहते हैं.
2. हाथी अकेला ऐसा प्राणी है जो उछल नहीं सकता.
3. हाथी जमीन पर रहने वाला सबसे बड़ा पशु है.
4. हाथी का दिल एक मिनट में केवल 27 बार धड़कता है जो इंसान की तुलना में काफी कम है.
5. हाथी का दिमाग काफी विकसित होता है जो इंसान के दिमाग से करीब 3 – 4 गुना बड़ा होता है लेकिन हाथी के शरीर के हिसाब से छोटा ही है.
6. हाथी की द्रष्टि अपेक्षाकृत कमजोर होती है लेकिन सूंघने की क्षमता तेज होती है.
7. हाथी की खाल एक इंच मोटी होती है.
8. 16 वर्षीय हाथी वयस्क होता है और बच्चे पैदा कर सकता है.
9. हथिनी की गर्भावस्था 22 महीने की होती है जो सबसे ज्यादा है.
10. हथिनी पूरे जीवन में केवल चार बच्चे ही पैदा कर सकती है.
11. हाथी के दांत पैने होने हैं जो स्वयं की रक्षा करने, चीजें उठाने और पानी खोदने के काम आते हैं.
12. हाथी की सूंढ़ में 40,000 मांसपेशियां होती हैं.
13. हाथी की दाढ़ का वजन ईंट के बराबर होता है.
14. 14. हाथी अपनी सूंढ़ का प्रयोग पानी पीने और चीजें उठाने के लिए करता है.
15. हाथी रोता भी है, हँसता भी है खेलता भी है.
16. हाथी अच्छे तैराक होते हैं.
17. हाथी के पैर थोड़े गद्देदार होते हैं जो वजन सँभालने और तेज चलने में मदद करते हैं.
18. हाथी के दांत सोने से भी कीमती होते हैं.
19. हाथी दांत के लिए रोजाना 100 हाथियों की हत्या कर दी जाती है.
20. हाथी एक वफादार जानवर है.

Sunday, February 25, 2018

Why Are Airoplanes Usually White?

Why Are Airoplanes Usually White? हवाई जहाज का रंग सफ़ेद क्यों होता है ?


यहा पढ़े :-

Commercial planes are generally white because of these reasons: white color provides a thermal advantage, it helps in easier inspection of cracks and dents on the fuselage and is also cost-effective. White planes also tend to have a higher resale value than colored ones.
While gazing at an airplane passing thousands of feet overhead, or when you are just about to board a flight at the airport, have you ever noticed that the vast majority of airplanes are white? Sure, some have stripes, decorations, and names in different colors, but the base color behind those add-ons is almost always white. It seems a bit strange, but is there a real reason for it?

Thermal Advantage

The color white is a terrific reflector of sunlight, and reflects almost all the light that falls on it, unlike other colors, which absorb some of the light.

If you paint your airplane in a color other than white, it will absorb sunlight and heat up the body of the airplane, which is something you want to avoid. White, on the other hand, reflects that sunlight and avoids the gradual build-up of heat on the plane. This is a good thing, not only when the airplane is in flight, but also when it’s parked on the runway, because it takes less time to cool down down after sitting on the ground in a hot, sunny environment. In fact, some planes actually ‘need’ to have a coating of white paint in order to guarantee a structurally sound flying machine.

Easier inspection of cracks and dents on the fuselage

Airplanes are regularly inspected for cracks, dents, and any other form of surface damage (for obvious safety reasons). Nothing works better than white when it comes to spotting a crack on the surface, as the crack is almost always darker than white.
Additionally, white also accentuates corrosion marks and oil leak spots (as they leave dark-colored trail). Plus, a white plane is easier to spot (visually) in the event of a crash or any other mishap, especially at night, or in a massive body of water.

Less ‘Scientific’ Factors

Not every reason behind the this obsession with white planes is ‘scientific’, so to speak. There are a few other reasons too, which can’t be ignored.

Painting is Expensive!

In pecuniary terms, painting an airplane is not like painting a fence. It requires a considerable investment, both in terms of money, manpower, and time. Painting a regular Boeing Airbus takes anywhere between two and seven days, depending on your budget. Plus, more paint on the fuselage means more overall weight (you didn’t think that massive amount of paint was weightless, did you?), which effectively translates to higher operating costs. As an airline company, you would want to avoid that as much as possible.
Colored airplanes have lower resale value
Now, if you have a colored airplane (parked in your own private hangar) and you want to sell it, you should expect to make a little less than if it was a white airplane.
You see, the end goal of an airline company is to minimize the cost as much as possible. Buying a colored airplane would mean that they would likely have to paint it white, for the various reasons mentioned above. Hence, it makes perfect sense that the company would pay you a lower price for your fancy, colored airplane.

White doesn’t fade

When flying at high altitudes, completely exposed to various atmospheric conditions, colored airplanes tend to fade, and thus require a lot of paint jobs to maintain their aesthetic appeal. A white-colored airplane, on the other hand, doesn’t appear significantly different, even after spending a considerable amount of time in the air.

If it ain’t broke, don’t fix it!

Finally, if there’s no problem with the existing white color, then why bother fixing it at all? As we’ve clearly shown, the white color does have its benefits – both scientific and economical.
However, some airline companies do have multi-colored airplanes


So, next time someone asks you why all airplanes are white, tell them that it doesn’t just have scientific advantages, but it also costs quite a bit less. As they say, white goes with everything, right?

Friday, February 23, 2018

*प्रमुख जलसंधिया*

*प्रमुख जलसंधिया*


<a href="https://dl.flipkart.com/dl//redmi-note-5-pro-gold-64-gb/p/itmf2fc3txmqwdkb?pid=MOBF28FTHZYYGXFY&affid=amitguru7"><img src="https://img1a.flixcart.com/www/prod/images/buy_btn_1-b05fffbb.png"></a>


1. मकास्‍सार जल संधि - जावा सागर एवं सेलीबीज सागर को जोडती है

2. बाक्‍अल मण्‍डेव जल संधि - लाल सागर एवं अरब सागर को जोडती है

3. मलक्‍का जल संधि - अण्‍डमान सागर एवं दक्षिण सागर को जोडती है

4. पाक जल संधि - मन्‍नार एवं बंगाल की खाडी को जोडती है

5. लुजाेन जल संधि - दक्षिण चीन एवं फिलीपीन्‍स सागर को जोडती है

6. बेरिंग जल संधि - बेरिंग सागर एवं चुकसी सागर को जोडती है

7. डेविस जल संधि -बेफिन खाडी एवं अटलाण्टिक महासागर को जोडती है

8. डेनमार्क जल संधि - उत्‍तरी अटलाण्टिक एवं आर्कटिक महासागर को जोडती है

9. डोवर जल संधि - इंग्लिश चैनल एवं उत्‍तरी सागर को जोडती है

10. हडसन जल संधि - हडसन की खाडी एवं अटलाण्टिक महासागर को जोडती है

11. बॉस जल संधि - तस्‍मान सागर एवं दक्षिण सागर को जोडती है

12. सुण्‍डा जल संधि - जावा सागर एवं हिन्‍द महासागर को जोडती है

13. टोकरा जल संधि - पूर्वी चीन सागर एवं प्रशान्‍त महासागर को जोडती है

14. यूकाटन जल संधि - मैक्‍सको की खाडी एवं कैरीबियन सागर को जोडती है

15. ओरण्‍टो जल संधि - एड्रियाि‍टिक सागर एवं आयुनियन सागर को जोडती है

16. र्नोथ चैनल जल संधि -  आयरिस सागर एवं अटलाण्टिक महासागर को जोडती है

17. हारमुज जल संधि - फारस की खाडी एवं ओमान की खाडी को जोडती है

18. टॉरस जल संधि - अराफुरा सागर एवं एजियन सागर को जोडती है

19. डार्डेनलीज जल संधि - मारमरा सागर एवं एजियन सागर को जोडती है

20. बासफोरस जल संधि - काला सागर एवं मारमरा सागर को जोडती है

21. जिब्राल्‍टर जल संधि - भूमध्‍य सागर एवं अटलाण्टिक महासागर को जोडती है

22. कोरिया जल संधि - जापान सागर एवं पूर्वी चीन सागर को जोडती है

23. मैगेलन जल संधि - प्रशान्‍त महासागर एवं दक्षिणी अटलाण्टिक महासागर को जोडती है

Important GK for Competitive Exam

आँवले मे कसैलापन - *टैनिन*
बादाम मे कडुवाहट - *एमाइलेडिन*
पपीता मे पीला रँग - *केरिक्जेन्थिन*
मिर्च मे चरपराहाट - *केप्सेसिन*
खीरे मे कडुवाहट - *कुकुर बिटेसिन*
करेले मे कडुवाहट - *मेमोर्डिकोसाइट*
टमाटर मे लाल रंग - *लाइकोपिन*
प्याज मे लाल रंग - *एन्थोसाइनिन*
प्याज मे पीला रंग - *क्वेरसिटीन*
हल्दी मे पीला रंग - *कुरकुमिन*
गाजर मे नारँगी रंग - *कैरोटिन*
बेल मे कडुवाहट - *मार्मोलोत्सिन*
पीपर मे कडुवाहट - *ओलिमोरेसिन*
मूली मे तीखापन - *आइसोसाइनेट*
शलजम मे चरपराहट - *कैल्शियम आँक्सलेट*
पीपर मे गंध - *ओलियोरेसिन*
आलू मे हरा रंग - *सोलेनिन*
मिर्च मे लाल रंग - *कैप्सेनथिन*
गाजर मे लाल रंग - *एन्थोसायनिन*
तिलहनों के तेल मे पीला रंग - *कैराटिनाइज्ड*

   ​​ *❒ pH मान [ pH value ]*
     ━━━━━━━━━━━━━━━━━━
1.जल का  pH मान कितना होता है = *7*

2 . दूध का PH मान कितना होता है  = *6.4*

3.सिरके  का PH कितना होता है = *3*

4.मानव रक्त का pH मान  = *7.4*

5. नीबू  के रस का pH मान = *2.4*

6 . NaCl का pH मान = *7*

7. pH पैमाने का पता किसने लगाया  = *सारेन्सन ने*

8. pH मूल्यांक क्या दर्शाता = *किसी घोल का अम्लीय  या क्षारीय होना*

9. अम्लीय घोल का pH मान कितना होता है = *7 से कम*

10. उदासिन घोल का pH मान = *7*

11. शराब का pH मान = *2.8*

12. किसी व्यक्ति के रक्त के pH मान में कितना परिवर्तन होने पर मत्यु हो जाती है = *0.2*

13. मानव मूत्र का pH मान = *4.8 - 8.4*

14. समुद्री जल का pH मान = *8.5*

15.आँसू का pH मान = *7.4*

16. मानव लार का pH मान = *6.5 - 7.5*
 [फल/फुल/सब्जी आदि का वैज्ञानिक नाम]
.
1.मनुष्य---होमो सैपियंस
2.मेढक---राना टिग्रिना
3.बिल्ली---फेलिस डोमेस्टिका
4.कुत्ता---कैनिस फैमिलियर्स
5.गाय---बॉस इंडिकस
6.भैँस---बुबालस बुबालिस
7.बैल---बॉस प्रिमिजिनियस टारस
8.बकरी---केप्टा हिटमस
9.भेँड़---ओवीज अराइज
10.सुअर---सुसस्फ्रोका डोमेस्टिका
11.शेर---पैँथरा लियो
12.बाघ---पैँथरा टाइग्रिस
13.चीता---पैँथरा पार्डुस
14.भालू---उर्सुस मैटिटिमस कार्नीवेरा
15.खरगोश---ऑरिक्टोलेगस कुनिकुलस
16.हिरण---सर्वस एलाफस
17.ऊँट---कैमेलस डोमेडेरियस
18.लोमडी---कैनीडे
19.लंगुर---होमिनोडिया
20.बारहसिँघा---रुसर्वस डूवासेली
21.मक्खी---मस्का डोमेस्टिका
22.आम---मैग्नीफेरा इंडिका
23.धान---औरिजया सैटिवाट
24.गेहूँ---ट्रिक्टिकम एस्टिवियम
25.मटर---पिसम सेटिवियम
26.सरसोँ---ब्रेसिका कम्पेस्टरीज
27.मोर---पावो क्रिस्टेसस
28.हाथी---एफिलास इंडिका
29.डॉल्फिन---प्लाटेनिस्टा गैँकेटिका
30.कमल---नेलंबो न्यूसिफेरा गार्टन
31.बरगद---फाइकस बेँधालेँसिस
32.घोड़ा---ईक्वस कैबेलस
33.गन्ना---सुगरेन्स औफिसीनेरम
34.प्याज---ऑलियम सिपिया
35.कपास---गैसीपीयम
36.मुंगफली---एरैकिस हाइजोपिया
37.कॉफी---कॉफिया अरेबिका
38.चाय---थिया साइनेनिसस
39.अंगुर---विटियस
40.हल्दी---कुरकुमा लोँगा
41.मक्का---जिया मेज
42.टमाटर---लाइकोप्रेसिकन एस्कुलेँटम
43.नारियल---कोको न्यूसीफेरा
44.सेब---मेलस प्यूमिया/डोमेस्टिका
45.नाशपाती---पाइरस क्यूमिनिस
46.केसर---क्रोकस सैटिवियस
47.काजू---एनाकार्डियम अरोमैटिकम
48.गाजर---डाकस कैरोटा
49.अदरक---जिँजिबर ऑफिसिनेल
50.फुलगोभी---ब्रासिका औलिरेशिया
51.लहसून---एलियम सेराइवन
52.बाँस---बेँबुसा स्पे
53.बाजरा---पेनिसिटम अमेरीकोनम
54.लालमिर्च---कैप्सियम एनुअम
55. Zaकालीमिर्च---पाइपर नाइग्रम
56बादाम---प्रुनस अरमेनिका
57.इलायची---इलिटेरिया कोर्डेमोमम
58.केला---म्यूजा पेराडिसिएका
59.मुली---रेफेनस सैटाइविस
60.जामुन---शायजियम क्यूमिनी

Friday, December 29, 2017

पेशवा बाजीराव: अपने कार्यकाल में एक भी युद्ध न हारने वाले शासक

पेशवा बाजीराव: अपने कार्यकाल में एक भी युद्ध न हारने वाले शासक

 

भारतीय इतिहास में मराठा साम्राज्य का खास योगदान रहा. उस साम्राज्य में एक पेशवा बाजीराव नाम के एक राजा हुए, जिन्होंने अपने यश से मराठा साम्राज्य का विस्तार किया.
कहा जाता है कि अपनी सेना के कार्यकाल में उन्होंने एक भी युद्ध नहीं हारा. तो आईये भारत के इस महान योद्धा को जरा नजदीक से जानने की कोशिश करते हैं–

छोटी उम्र में ही थाम लिए हथियार

पेशवा बाजीराव का जन्म 18 August 1700
को छत्रपति शाहू की सल्तनत में हुआ. उनके पिता का नाम बालाजी विश्वनाथ और माता का नाम राधाबाई था. चूंकि पेशवा के पिता छत्रपति शाहू के पहले पेशवा थे, इसलिए बचपन से ही पेशवा ने शौर्यता के किस्से सुने थे. यही कारण रहा कि वह थोड़े बड़े हुए तो उन्होंने रण-कौशल का हुनर सीखना शुरु कर दिया.
यही नहीं युवा होते ही वह अपने पिता के साथ सैन्य अभियानों में भाग तक लेने लगे. इन सबके कारण वह देखते ही देखते कुछ ही दिनों में मराठा की सेना के जनरलों द्वारा अच्छी तरह से प्रशिक्षित हो गए थे. बाद में 1920 के आसपास जब उनके पिता की मृत्यु हो गयी, तो उन्हें पेशवा के पद पर मनोनीत किया गया. इस समय बाजीराव की उम्र महज 20 वर्ष की रही होगी.
चूंकि उनकी उम्र बहुत कम थी, इसलिए उनकी नियुक्ति पर खूब हो हल्ला भी हुआ. वरिष्ठ अधिकारियों ने इस पर सवाल उठाए. हालांकि, इस सबके बावजूद बाजीराव पेशवा का पद पाने में सफल रहे.
पेशवा बनते ही बाजीराव ने अपने इरादे जाहिर कर दिए. वह मराठा ध्वज को दिल्ली के दीवारों में लहराते हुए देखना चाहते थे. साथ ही वह मुग़ल साम्राज्य को सत्ता से बाहर करना चाहते थे.

शाहू महाराज को अनुमति मिली तो…

मुगलों को खत्म करने के इरादे से आगे बढ़ने के लिए बाजी के सामने सबसे पहले महाराज शाहू को इसके लिए मनाने की बड़ी चुनौती थी. खैर, उन्होंने हिम्मत जुटाते हुए एक सभी के दौरान हिम्मत जुटाते हुए कहा, महाराज हम बंजर दक्कन को पार कर मध्य भारत पर मराठा झंडा को गाड़ सकते हैं. यह मुगलों पर वार करने का बहुत सही समय है.
इस वक्त मुगलों के ज्यादातर राजा कमजोर, धृष्ट, व्यभिचारी और नशे की लती हो चुके हैं. ऐसे में हम उन पर हमला करके उनकी सारी धन-संपदा पर अपना कब्जा कर सकते हैं. उनके जोश भरे लहजे से सब हैरान थे.
सभा में मौजूद सभी लोगों ने उनका विरोध किया, किन्तु शाहू महाराज उनसे प्रभावित हुए और उन्हें अपनी योजना के साथ आगे बढ़ने के लिए कहा. अनुमति मिलते ही बाजी नहीं रुके और शुरु कर दिया मुगलों का पतन.
कहते हैं कि जैसे-जैसे वह उत्तर की तरफ बढ़ते रहे, वैसे-वैसे मुगलों का पतन नजदीक आता रहा. माना जाता है कि मुगल शासक उनसे इस तरह खौफ खाने लगे थे कि उनका सामना करने से डरते थे. इसका फायदा उठाते हुए उन्होंने हिन्दुओं के पवित्र तीर्थ स्थलों को मुगलों के शोषण, भय व उत्पीड़न से मुक्त कराया.

किसी भी लड़ाई में नहीं हारे थे!

 बाजीराव ने मुगलों के पतन के लिए पूरे भारत में कई अभियानों को भी चलाया. इसमें निजाम, बुंदेलखंड और गुजरात का अभियान कुछ प्रमुख नाम हैं.
बाजीराव की सबसे बड़ी खासियत थी कि वह एक अच्छे घुड़सवार होने के साथ-साथ गजब के रणनीतिकार भी थे. इस कारण दुश्मन उनका सामना नहीं कर पाते थे.
इसके साथ ही उन्होंने गुजरात और मध्य भारत के अधिकांश क्षेत्रों पर विजय प्राप्त की. उनके इस विजय-रथ ने मुगलों की नींव हिला दी. उनकी रणनीति ही थी कि वह अपने सफर में राजपूत शासकों से टकराव से बचते रहे. इसका फायदा यह हुआ कि वह मराठों और राजपूतों के मध्य मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित करने में सफल रहे, जोकि उनके साम्राज्य के विस्तार में मददगार हुआ.
कहते हैं कि बाजीराव ने 40 से अधिक लड़ाइयाँ लड़ीं. खास बात तो यह थी कि इनमें से किसी भी लड़ाई में वह पराजित नहीं हुए. कई लोग तो उनकी तुलना नेपोलियन बोनापार्ट तक करते है 

मस्तानी संग बाजीराव की कहानी

बाजीराव के युद्धों में से इलाहाबाद का युद्ध बड़ा ही यादगार युद्ध था. 1727 में  इलाहाबाद में बाजीराव ने एक मुगल सरदार को पराजित किया था, तो छत्रसाल ने खुश होकर उन्हें मस्तानी से विवाह का प्रस्ताव दे दिया. हालांकि, बाजीराव की पहले से ही शादी हो रखी थी, इसलिए उन्होंने मस्तानी से शादी नहीं की.
हालांकि, उनके साथ उनके प्रेम-प्रंसग को लेकर खूब कहानियां पढ़ने को मिलती हैं और यह भी कहा जाता है कि बाजीराव ने उन्हें अपनी दूसरी पत्नी के रुप में स्वीकार कर लिया था.
एक कहानी की माने तो मस्तानी बहुत ही ज्यादा सुंदर थीं. इतनी सुंदर की बाजीराव उनकी तरफ खिचे चले गए. दिलचस्प बात यह थी कि मस्तानी केवल खूबसूरत नहीं थीं, बल्कि वह घुड़सवारी, तलवारबाजी जैसे गुणों से परिपूर्ण थी. इसके अलावा वह राजनीति की समझ रखती थी. इन्हीं के चलते बाजी उनके नजदीक जाते गए.
माना जाता है कि अंतत: बाजी ने उनके साथ विवाह करते हुए उन्हें अपनी दूसरी पत्नी के रुप में स्वीकार कर लिया था.
पूरी दुनिया में अपने यश से मराठाओं का नाम रोशन करने वाले बाजी की मृत्यु इस तरह होगी, ऐसा किसी को यकीन न था. कहते हैं कि 1740 में बाजी अपनी सेना के साथ खरगांव में थे, इस दौरान उन्हें तेज़ बुखार हुआ, जोकि उनकी मृत्य का कारण बना.
वैसे इस विषय पर संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी भी खासी चर्चित रही.
आप क्या कहेंगे इस महान योद्धा के सफ़र पर?
Great Baji Rao

 


 

 

 


Thursday, August 17, 2017

भारत के शहरो व राज्य के भौगोलिक उपनाम || Nick names of famous indian cities

भारत के शहरो व राज्य के भौगोलिक उपनाम

..............................
.......................
1. भारत का निवास स्थान - प्रयाग
2. पांच नदियों की भूमि -पंजाब
3. सात टापुओं का नगर- मुंबई
4. बुनकरों का शहर- पानीपत
5. अंतरिक्ष का शहर बेंगलुरू
6. डायमंड हार्बर -कोलकाता
7. इलेक्ट्रॉनिक नगर -बेंगलुरू
8. त्योहारों का नगर -मदुरै
9. स्वर्ण मंदिर का शहर -अमृतसर
10. महलों का शहर कोलकाता
11. नवाबों का शहर- लखनऊ
12. इस्पात नगरी -जमशेदपुर
13. पर्वतों की रानी -मसूरी
14. रैलियों का नगर -नई दिल्ली
15. भारत का प्रवेश द्वार मुंबई
16. पूर्व का वेनिस- कोच्चि
17. भारत का पिट्सबर्ग -जमशेदपुर
18. भारत का मैनचेस्टर- अहमदाबाद
19. मसालों का बगीचा -केरल
20. गुलाबी नगर- जयपुर
21. क्वीन ऑफ डेकन- पुणे
22. भारत का हॉलीवुड -मुंबई
23. झीलों का नगर -श्रीनगर
24. फलोद्यानों का स्वर्ग -सिक्किम
25. पहाड़ी की मल्लिका -नेतरहाट
26. भारत का डेट्राइट -पीथमपुर
27. पूर्व का पेरिस- जयपुर
28. सॉल्ट सिटी- गुजरात
29. सोया प्रदेश -मध्य प्रदेश
30. मलय का देश- कर्नाटक
31. दक्षिण भारत की गंगा- कावेरी
32. काली नदी- शारदा
33. ब्लू माउंटेन - नीलगिरी पहाड़ियां
34. एशिया के अंडों की टोकरी - आंध्र
प्रदेश
35. राजस्थान का हृदय - अजमेर
36. सुरमा नगरी - बरेली
37. खुशबुओं का शहर -कन्नौज
38. काशी की बहन -गाजीपुर
39. लीची नगर - देहरादून
40. राजस्थान का शिमला -माउंट आबू
41. कर्नाटक का रत्न -मैसूर
42. अरब सागर की रानी -कोच्चि
43. भारत का स्विट्जरलैंड -कश्मीर
44. पूर्व का स्कॉटलैंड- मेघालय
45. उत्तर भारत का मैनचेस्टर - कानपुर
46. मंदिरों और घाटों का नगर - वाराणसी
47. धान का डलिया- छत्तीसगढ़
48. भारत का पेरिस -जयपुर
49. मेघों का घर -मेघालय
50. बगीचों का शहर- कपूरथला
51. पृथ्वी का स्वर्ग -श्रीनगर
52. पहाड़ों की नगरी- डुंगरपुर
53. भारत का उद्यान -बेंगलुरू
54. भारत का बोस्टन -अहमदाबाद
55. गोल्डन सिटी -अमृतसर
56. सूती वस्त्रों की राजधानी
- मुंबई
57. पवित्र नदी -गंगा
58. बिहार का शोक -कोसी
59. वृद्ध गंगा- गोदावरी
60. फाउंटेन और माउंटेन शहर - उदयपुर
61. सिल्क सिटी -भागलपुर.बिहार
62.गौतम बुद्ध -बिहार.गया
63.महावीरजैन . बिहार

List of questions for Students Preparing for KVS North East Interview

List of questions for Students Preparing for KVS North East Interview <a href=" https://dl.flipkart.com/ dl//redmi-note-5-pro-gol...